मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा परिषद स्थित सेंट्रल हाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर भरोसे के बजट में उनका मानदेय बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। मानदेय वृद्धि की खबर सुनकर मुख्यमंत्री का आभार जताने बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका विधानसभा पहुंची इन महिलाओं के चेहरे पर खुशी साफ जाहिर हो रही थी।महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से आज प्रदेश भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का होली पर्व का उल्लास दोगुना हो गया है प्रदेशभर की आंगनवाड़ी से जुड़ी महिलाओं में हर्ष की लहर व्याप्त है।
कोरबा की सहायिका कार्यकर्ताओं ने खुशी से सराबोर हो एक दूसरे पर गुलाल लगा मुख्यमंत्री की न्यायप्रियता लोकप्रियता विकसित होने ईश्वर से कामनाएं की।