नई दिल्ली:– अगले साल यानी 2026 में मेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार यह टूर्नामेंट मार्च-अप्रैल 2026 के बीच खेला जा सकता है। बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए अपने प्रस्तावित शेड्यूल को आईसीसी के साथ साझा कर दिया है।
अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल मुकाबला:
सूत्रों के मुताबिक, फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने की पूरी संभावना है। यह वही मैदान है जिसने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल और कई आईपीएल फाइनल्स की मेजबानी की थी। इस बार भी बीसीसीआई चाहती है कि वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला देश के सबसे बड़े स्टेडियम में हो।
पाकिस्तान के मैच होंगे श्रीलंका में:
राजनैतिक तनाव के चलते पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी। उसके सभी मुकाबले श्रीलंका के मैदानों पर खेले जाएंगे। माना जा रहा है कि कोलंबो या गॉल को इसके लिए प्राथमिकता दी जा सकती है। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है, तो खिताबी मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू (जैसे कोलंबो) पर कराया जा सकता है। यह निर्णय बीसीसीआई और पीसीबी के बीच पहले से बनी सहमति के तहत लिया जाएगा।
भारत के ये 5 शहर शॉर्टलिस्ट:
बीसीसीआई ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 5 बड़े शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें अहमदाबाद,दिल्ली,मुंबई, चेन्नई, कोलकाता शामिल हैं।ये सभी टीयर-1 शहर हैं जहां वर्ल्ड क्लास स्टेडियम और आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। वहीं श्रीलंका में तीन वेन्यू तय किए जा सकते हैं, जिनकी घोषणा बाद में होगी।
इन शहरों में नहीं होंगे मुकाबले:
बीसीसीआई के अनुसार जिन स्टेडियमों पर महिला वनडे वर्ल्ड कप के मैच खेले गए थे जैसे गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, इंदौर और नवी मुंबई उन्हें इस बार मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जाएगा।
20 टीमें लेंगी हिस्सा:
2024 की तरह ही इस बार भी टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रारंभिक दौर के बाद सुपर 12 और सेमीफाइनल्स के जरिए टीमें फाइनल तक पहुंचेंगी।
आईसीसी जल्द ही टूर्नामेंट की फाइनल तारीखें और पूर्ण शेड्यूल जारी करेगा।
