नई दिल्ली :- आज लोकसभा चुनावों के छठे चरण में शनिवार को एक केंद्र शासित प्रदेश समेत आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.
इन आठ राज्यों में दिल्ली की सभी सात और हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान हो रहा है.
इसके अलावा बिहार की आठ सीटों, जम्मू और कश्मीर की एक सीट, झारखंड की चार सीट, ओडिशा की छह सीट, उत्तर प्रदेश की 14 सीट और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है.
ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा के लिए भी चुनाव कराए जा रहे हैं. शनिवार को ओडिशा की 42 सीटों पर भी चुनाव हो रहे हैं.
ओडिशा में चार चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यहां 13 मई और 20 मई को दो चरण के मतदान हो चुके हैं और 25 मई को तीसरे चरण के वोट डाले जा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के इस चरण में कई महत्वपूर्ण सीटें हैं, जहां कई दिग्गज नेताओं का भविष्य ईवीएम में बंद होगा.
आइए जानते हैं छठे चरण से जुड़ी कुछ अहम बातें. साथ ही ऐसे दिग्गजों और उनकी सीटों का ब्योरा जो इस चरण में चुनावी मैदान में हैं.
इन राज्यों में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव
आम चुनावों के साथ ओडिशा समेत चार राज्यों- अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं.
अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है.
सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर भी 19 अप्रैल को मतदान हुआ और इसी महीने 13 मई को आंध्र प्रदेश की सभी 175 सीटों पर मतदान हो चुका है.
इसके अलावा अलग अलग राज्यों में 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.
सिर्फ़ तीन ऐसे राज्य हैं, जहां सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. ये राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं, बिहार में 40 और पश्चिम बंगाल में 42 सीटें हैं.
वोटरों की संख्या
कुल 96.8 करोड़ पंजीकृत वोटर हैं.
इनमें 47.1 करोड़ महिलाएं और 49.7 करोड़ पुरुष वोटर हैं.
1.89 करोड़ पहली बार वोट डालेंगे इसके साथ ही 19.74 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 20 से 29 साल की है.
इसके अलावा 1 जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 साल नहीं हुई थी, उनका भी नाम जोड़ा गया है. इसमें 13.4 लाख ऐसे आवेदन हैं, जो 1 अप्रैल 2024 तक 18 साल के हो जाएंगे और वोट दे सकेंगे.
इसमें 88.4 लाख डिसेबल और 82 लाख ऐसे वोट हैं जिनकी उम्र 85 साल से अधिक है. साथ ही 48 हज़ार ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
85 साल से अधिक की उम्र के लोगों के लिए घर से वोट करने की सुविधा की गई है. इसके लिए मतदान कर्मी उनके घर जाएंगे.
छठे चरण की चर्चित सीटें
छठे चरण की 58 में से प्रमुख सीटें हैं- नई दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक और उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर और आज़मगढ़.
इनके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-रजौरी, पश्चिम बंगाल की तामलुक मेदिनीपुर, हरियाणा की करनाल, कुरुक्षेत्र, गुड़गांव, रोहतक और ओडिशा की भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर सीटें प्रमुख हैं.