अंबिकापुर : जी हां बात करें सरगुजा जिले अंबिकापुर की तो राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक हुई जिसमें कई
और अहम मुद्दों खुलकर चर्चाएं हुई संगठन के बारे में विस्तार से राष्ट्रीय पत्रकार संघ की पदाधिकारी बाहर से आए हुए थे। इस प्रकार फर्जी एफ. आई. आर पर चर्चा हुई।


आजकल पत्रकारों के ऊपर हो रही है इस प्रकार की कोई भी समस्या हो तो संगठन को मजबूती के साथ खड़े होकर उसकी समस्या को निपटाना है। इस मौके पर अंबिकापुर से तेज तर्रार और युवा पत्रकार विनीत मिश्रा, को जिला अध्यक्ष का पद सर्व समिति से दिया गया इस युवा पत्रकार से अंबिकापुर जिला और संभाग में संगठन को मजबूती मिलेगी और सबको लेकर चलेंगे इस प्रकार नव नियुक्त जिला अध्यक्ष विनीत मिश्रा जी का कहना है पत्रकारों का कई गुट बन चुका है आज के दौर में जिसमें कहा जाए तो कॉरपोरेट जगत और बड़े मीडिया छोटे पत्रकारों के साथ भेदभाव का काम किया जाता है इस प्रकार कई पत्रकार मौके में मीटिंग में उपस्थित थे और वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान समारोह प्रशंसा भी किया गया जिसमें है रवि मिश्रा, आकाश जायसवाल, खुशबू साहू, और अन्य पत्रकार भी थे इस प्रकार संगठन विस्तार के लिए एक सप्ताह बाद दोबारा मीटिंग होगी। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनीत मिश्रा, आसिफ अली, राज जायसवाल, विनोद गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, राजेश पुरी गोस्वामी, अवधेश जायसवाल.
