नई दिल्ली:– सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद आम पब्लिक से लेकर फिल्मी सितारों ने भी इस घटना के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। हालांकि, बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी सामने आए जिन्होंने उस महिला जवान को सपोर्ट किया जिन्होंने कंगना को थप्पड़ मारा था जिनमें से एक विशाल ददलानी भी थे। विशाल ने उस महिला के लिए नौकरी तक का ऑफर दे डाला। वहीं अब कंगना रनौत से जुड़ी इस घटना में करण जौहर का भी बयान सामने आ गया है। यहां बताते चलें कि कंगना और करण जौहर के झगड़े का आपसी मतभेद खूब रहा है। कंगना ने ही पहली बार करण के शो में उनपर ही नेपोटिज़म को बढ़ावा देने वाला शख्स बताया था। इसके बाद से दोनों के रिश्ते हमेशा ही तल्ख नजर आए हैं।
पिछले दिनों विधायक और एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ में थप्पड़ वाली घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया। भारी संख्या में लोगों ने वर्दी में उस महिला सीआईएसएफ जवान की निंदा की जिन्होंने उन्हें थप्पड़ मारा था। हालांकि, थप्पड़ मारने के बाद उस महिला जवान ने कहा कि वह कंगना के उस बयान से दुखी थीं जब किसान आंदोलन के समय उन्होंने कहा था कि 100-100 रुपये के लिए वहां महिलाएं धरना पर बैठी हैं। उस महिला जवान ने कहा था कि उनमें उनकी मां भी मौजूद थीं और कंगना की ये बात उन्हें चुभ गई थी। कुलविंदर कौर की बातें सुनकर काफी संख्या में लोगों ने उन्हें भी सपोर्ट किया और उन्हें पैसों से लेकर नौकरी तक के ऑफर आने लगे। वैसे बता दें कि कुलविंदर कौर के खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज भी किया गया और उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है।
करण जौहर ने कंगना के साथ थप्पड़ कांड पर दिया रिएक्शन
कंगना के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई इस थप्पड़ वाली घटना पर फैंस और ढेर सारे फिल्मी सितारों ने आपत्ति जताई थी। कंगना के साथ हुए हादसे के खिलाफ रवीना टंडन से लेकर अनुपम खेर, नाना पाटेकर, शेखर सुमन, मीका सिंह जैसे सिलेब्रिटीज़ ने अपनी बातें रखीं। अब फिल्ममेकर करण जौहर ने भी कंगना के साथ हुई इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया, जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं।
करण बोले- मैं किसी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता
मौका था राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ के ट्रेलर लॉन्च का जो धर्मा प्रोडक्शन्स में बनी फिल्म है। ये फिल्म 5 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसी मौके पर करण जौहर से कंगना को थप्पड़ मारने वाली घटना को लेकर उनके रिएक्शन के बारे में पूछा गया। करण जौहर ने इस घटना पर अपना विचार रखते हुए कहा- मैं किसी भी तरह के मौखिक या शारीरिक हिंसा का समर्थन नहीं करता। करण जौहर का ये रिएक्शन हर किसी को हैरान कर रहा है। करण की बातों से साफ है कि न तो उन्होंने कंगना को ही सपोर्ट किया है और न ही कुलविंदर कौर को। कंगना और करण का हमेशा से 36 का आंकड़ा रहा है और फिल्ममेकर के इस रिएक्शन ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है। करण के इस बयान पर लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। कुछ लोगों ने कहा है- और क्या बोलेंगे, कुछ बोला तो लोग बॉयकॉट करने लगेंगे।