छत्तीसगढ़ :– क्रिकेट प्रशंसकों के लिए शानदार खबर आई है। रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के दो रोमांचक मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। पहला मैच 1 से 4 नवंबर 2025 तक छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच 8 से 11 नवंबर तक छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के बीच खेला जाएगा।
घरेलू मैदान पर छत्तीसगढ़ टीम को बड़ा मौका
यह दोनों मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। घरेलू मैदान पर खेलने का मौका छत्तीसगढ़ टीम के लिए अहम रहेगा, जिससे वे टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर सकें। वहीं जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी जैसी टीमें बाहरी मैदान पर जीत दर्ज कर अंक तालिका में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी।
दर्शकों के लिए फ्री एंट्री
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CGCA) ने घोषणा की है कि दर्शक इन मैचों का आनंद बिना किसी टिकट शुल्क के उठा सकेंगे। यानी, रायपुर के क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में फ्री एंट्री के साथ लाइव क्रिकेट का मज़ा ले पाएंगे।
दिसंबर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबला भी
गौरतलब है कि आने वाले दिसंबर महीने में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय (ODI) मुकाबला भी रायपुर में खेला जाएगा। उससे पहले घरेलू रणजी मुकाबलों के ज़रिए क्रिकेट फैंस को रोमांच का शानदार तोहफा मिलने जा रहा है।
 
		