कुदरत की बनाई इस दुनिया में आज भी कई चीजें ऐसी हैं, जिसका रहस्य अभी तक पूरी तरीके से सुलझ नहीं पाया है. सही मायने में अगर देखा जाए तो प्राकृति ने इस धरती पर कई चीजों को ऐसा बनाया है जो अपनी स्थिती और खूबी के लिए जानी जाती है. ऐसा एक झरना इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसको देखने के बाद लोग उसे जादुई कह देते हैं क्योंकि इस झरने का पानी पूरी तरीके से लाल रंग है.
हम बात कर रहे हैं स्कॉटलैंड में लोच लोमोंड वाटरफ्रंट में स्थित डेविल्स फलपिट के बारे में, जिसका पानी खून की तरह एकदम लाल है, लेकिन इसके रंग की एक अलग ही कहानी है. जिसके बारे में जानकर यकीनन आप काफी ज्यादा हैरान रह जाएंगे. अब अगर साइंनटिफिक रीजन की बात की जाए तो इस नदी का पानी इसलिए लाल रंग का है क्योंकि इसके नीचे लाल रंग का बलुआ चट्टान है, जिस कारण पानी अपने-आप लाल हो जाता है.पर्यटकों को खूब भाता है ये झरनाजिस दर्रे से ये पानी निकलता है, यहां के लोग उसे डेविल पल्पिट के नाम से जानते हैं. इसको लेकर स्थानिय लोगों में एक अलग कहानी है. ऐसा कहा जाता है कि यहां रहने वाला शैतान अपने अनुयायियों को इसी चट्टान पर संबोधित करता था और उन्हें मार दिया करता था. जिस कारण इस नदी का पानी बिल्कुल लाल हो जाता है.
हालांकि इसको लेकर क्या सच्चाई है इस रहस्य से आजतक पर्दा नहीं उठ पाया हैफिलहाल ये जगह आज के समय में लोगों के लिए आकर्षण का क्रेंद बना हुआ है. हालांकि यहां सफर करना बिल्कुल भी आसान नहीं है क्योंकि यहां काफी ज्यादा फिसलन है. जिस कारण गिरने काफी ज्यादा खतरा होता है. जिस कारण यहां इस रास्ते को डेविल्स स्टेप या जैकब्स लैडर भी कहा जाता है. पर्यटकों की मदद के लिए यहां रस्सियां भी लगाई गई हैं. फिर भी लोग इस जगह पर आना काफी ज्यादा पसंद करते हैं.