
सूरजपुर : जिले के ग्राम पंचायत करौंटी (बी) का मामला सामने आया है। रहा है जो बहुत ही गंभीर मामला है वहां के रोजगार सहायक ने एवं सचिव ने मिलीभगत कर मनरेगा के तहत उसकी स्वर्गीय राम टहल का हाजिरी लगाया गया जो कि सन 2018 में मर चुका है आप सोच सकते हैं जिंदा आदमी का तो लग ही रहा है अब मरे हुए आदमी का भी मनरेगा के तहत हाजरी लगाया जा रहा हैं सूत्र बता रहे हैं की ग्राम पंचायत करोटी में बहुत ही भ्रष्टाचार हुआ है और बहुत बड़े पैमाने में लोगों को कहना है क्या जो भी अधिकारी आते हैं जांच करने तो मौके पर कुछ ग्रामीणों को शराब पिलाकर भेज दिया जाता है ताकि उलझ कर वहां से बैरंग वापस चले जाएं जब मीडिया की टीम पहुंची मौके पर सरपंच, मैडम शीतला पैकरा, सचिव शीतल सिंह मीडिया के सवालों का किसी भी किसी भी चीज का जवाब नहीं दिया गया और ग्राम पंचायत से ऐसे भागे जैसे उसने कोई क्राइम कर रखा है जैसे कोई मानो अपराधी किस्म का आदमी है बहुत तेजी से सरपंच सचिव आनन-फानन में भाग खड़े हुए और रोजगार सहायक ने अपने जगह पर अपने रिश्तेदार को शराब पिलाकर मीडिया को भ्रमित किया गया और आसपास के ग्रामीणों कुछ लोगों को भगा भी दिया गया इस पंचायत का बहुत ही गंभीर मामला है चाहे वह तटबंध का मामला हो या तालाब का मामला हो, या मुर्मी करण करण का कई बार ग्रामीणों ने उच्च स्तर पर शिकायत भी किया जाता है पर कोई ठोस कर कार्यवाही या जांच नहीं हो पातावहां की ग्राम पंचायत एक महिला कर्मी है पर कामकाज उनका भाई अकाश मिश्रा के द्वारा सभी कार्य को करवाया जाता है और बड़े पैमाने पर उन्होंने भ्रष्टाचार किया है अब देखना होगा उच्च स्तर इस पंचायत का मामला सही तरीके से जांच हो पाता है कि नहीं या लीपापोती और कागजों में ही समेट कर रह जाता है पर हम ऐसे घोटालों को उजागर करते रहेंगे जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी सभी पहलुओं पर जांच करके ऐसे भ्रष्ट सचिव भ्रष्ट रोजगार सहायक भ्रष्ट सरपंच के ऊपर जब तक ठोस करवा ही नहीं हो जाती तब तक हम खबर दिखाते रहेंगे अब देखना होगा इस पंचायत का जांच और कार्रवाई कब तक होता है अब तो आने वाला समय ही बताएगा हमें नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह से उम्मीद है ऐसे भ्रष्ट रोजगार सहायक और सचिव पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें ताकि ग्राम पंचायत की राशि का सही से उपयोग हो सके और आम जनता को ज्यादा से ज्यादा शासन की योजना का लाभ मिले।
विनोद गुप्ता रिपोर्टर (TV 36 hindustan)