नई दिल्ली:– उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने आइटम सॉन्ग ‘सॉरी बोल’ को तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग ‘नशा’ से बेहतर बताया था, हालांकि उर्वशी रौतेला ने बाद में वह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद यूजर्स ने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था और अब उस स्क्रीनशॉट को पोस्ट करके सोशल मीडिया यूजर्स उर्वशी रौतेला की क्लास लगा रहे हैं। उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है। उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने अपनी इस हरकत की वजह से तमन्ना भाटिया को नीचा दिखाने की कोशिश की है। इससे पहले वह कियारा आडवाणी के साथ भी ऐसा कर चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला की पोस्ट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उर्वशी रौतेला को खरी-खोटी सुना रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि खुद को तमन्ना भाटिया से बेहतर बता कर उर्वशी रौतेला ने खुद अपनी ही फजीहत करवा ली है। उर्वशी रौतेला का सॉरी बोल आइटम सॉन्ग सनी देओल की जाट फिल्म से है, वहीं तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग नशा अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से है। रेडिट पर पोस्ट की गई इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि उर्वशी रौतेला ने अपने गाने को तमन्ना भाटिया से बेहतर बताया है।
उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर की गई है पोस्ट डिलीट कर दी है, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। यूजर्स ने स्क्रीनशॉट ले लिया था और अब वह उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कि उर्वशी रौतेला हमेशा ही ऐसा करती हैं, इससे पहले उन्होंने कियारा आडवाणी के साथ अपनी तुलना की थी। दूसरे यूजर ने लिखा है कि उर्वशी रौतेला दूसरे के नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं चूकती हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि विश्व सुंदरी होने के बावजूद ये उनकी घटिया हरकत है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।