मध्य प्रदेश:- सभी राजनीतिक पार्टिया अपना पूरा जोर लगा रही हैं. नेता भी अपनी तरफ तीखी बयानबाजी या दूसरे नेताओं पर खुलकर हमला कर रहे हैं. जिससे उनकी पार्टी को किसी भी तरह से फायदा हो सके. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी खुलकर मैदान में उतर गए हैं. उन्होंंने कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
वीडी शर्मा के निशाने पर कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी भी आ गई. वीडी शर्मा ने दोनों पार्टियों पर जमकर जुबानी हमला किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी को रामद्रोही तक बता दिया. उन्होंने कहा रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को खजुराहो में कदम भी नहीं रखने देंगे. इंडिया गठबंधन को उन्होंने सिर्फ परिवाद का गठबंधन बताया.
वीडी शर्मा इतने से ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि जब देश ‘राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे’ का नारा लगा रहा था तब सपा के नेता गोली चलाने के आदेश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि रामभक्त तैयार हैं, रामद्रोहियों को कदम नहीं रखने देंगे
मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा की सीटें हैं, उन्होंने सभी सीटें जीतने का भरोसा जताया. वीडी शर्मा कांग्रेस के प्रमुख नेता दिग्विजय सिंह पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की बातों पर जनता ने ध्यान देना बंद कर दिया है. हम तो दिग्विजय की बातों का जवाब देना भी ज़रूरी नहीं समझते दिग्विजय सिंह को देश के संविधान पर भरोसा नहीं है, उनको सब झूठ लगता है, जबकि सबसे ज़्यादा झूठ बोलने का रिकॉर्ड उनके नाम ही है.गौरतलब है कि खुजराहो से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भाजपा के प्रत्याशी हैं।