बिहार:– विधानसभा चुनाव 2025 का आगाज़ हो चुका है। पहले चरण में आज गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इस चरण में कुल 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1,314 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। तेजस्वी-तेज प्रताप और सम्राट चौधरी पर सबकी नजर इस चरण में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है। राघोपुर से तेजस्वी यादव मैदान में हैं, महुआ से तेज प्रताप यादव जबकि तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा मोकामा सीट पर JDU के उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ RJD के दुलार चंद यादव मैदान में हैं।
मैथिली ठाकुर और ओसामा शहाब बनीं चर्चा का केंद्र:
इस बार का चुनाव कुछ नए चेहरों के कारण भी सुर्खियों में है। मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर से बीजेपी टिकट पर किस्मत आजमा रही हैं। वहीं, दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं। इन दोनों सीटों पर मुकाबला बेहद रोचक बना हुआ है।
सुरक्षा और मतदान व्यवस्था पर खास नजर:
चुनाव आयोग ने पहले चरण की वोटिंग के लिए 45,341 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 36,733 बूथ ग्रामीण इलाकों में हैं। हर बूथ पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं और लाइव वेबकास्टिंग के जरिए वोटिंग की निगरानी की जा रही है। आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चरण में 10.72 लाख नए मतदाता और 7.38 लाख 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाता शामिल हैं।
कब आएंगे नतीजे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, मतगणना और नतीजों की घोषणा 14 नवंबर 2025 को की जाएगी। बिहार में पहले चरण की वोटिंग के साथ ही राजनीतिक संग्राम अपने चरम पर पहुंच चुका है। जहां एक ओर तेजस्वी यादव की साख दांव पर है, वहीं बीजेपी और जेडीयू नेताओं के लिए भी यह चरण भविष्य की राह तय करेगा। अब सबकी नजरें 14 नवंबर के नतीजों पर टिकी हैं।
