नई दिल्ली:– 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना है।
इस योजना के तहत घरों में सोलर पैनल्स इंस्टॉल किए जाते हैं। वहीं इस योजना के तहत सरकार लोगों को कमाने का मौका भी देती है। आप इन सोलर पैनल्स को सरकार द्वारा ट्रेन्ड व्यक्तियों से लगा सकते हैं। अगर आप भी ज्यादा बिजली के खर्चे से परेशान है, तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
27 हजार लोगों को किया ट्रेन
इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट जारी एक नोटिस के जरिए ये बताया गया है कि हाल ही में सरकार ने 26,898 लोगों को सोलर पैनल्स इंस्टॉल करने की ट्रेनिंग दी गई है। ये ट्रेनिंग एमएसडीई के तहत दी गई है।
इस ट्रेनिंग का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा घरों तक पीएम सूर्या मुफ्त घर योजना के तहत बिजली देना है। आपके घरों में इन्हीं ट्रेन्ड व्यक्तियों के द्वारा सौलर पैनल इंस्टॉल किए जाएंगे। वहीं सोलर पैनल खरीदने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है।
कैसे कमाएं 15 हजार रुपये ?
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को कमाने का मौका भी दिया जा रहा है। आप सोलर पैनल सिस्टम के तहत बिजली पैदा कर उसे बिजली वितरण कंपनियों को बेचकर पैसे बना सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप 20 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगाते हैं, तो 100 यूनिट तक बिजली पैदा हो सकती है। जिसे आप 5 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बेच सकते हैं। जिससे घर बैठे-बैठे आपकी आसानी से 15 हजार रुपये की कमाई हो जाएगी।
क्या है योजना के लिए पात्रता?
अगर आप इस स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताई गई पात्रता को पूरा करना होगा।
योजना में अप्लाई करने के लिए भारत का मूलनिवासी होना जरूरी है।
आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से अधिक होना अनिवार्य है।
इस योजना के तहत गरीब वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी।
आवेदनकर्ता का बैंक खाता, आधार कार्ड से जुड़ा हो।
इस योजना का हर जाति के लोग फायदा उठा सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद आपको यहां रिजर्ड करना होगा।
स्टेप 3- रिजर्ड करने के बाद आपको यहां पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
स्टेप 4- अपनी सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।