नई दिल्ली:– भेड़िया की पहचान : वैसे तो दूर से देखने में भेड़िया, सियार और कुत्ते एक जैसे ही लगते हैं ,लेकिन इनकी पहचान कुछ खास बातों से की जा सकती है. भेड़िया की लंबाई पूंछ सहित 6 फीट तक हो सकती है. भेड़ियों के थूथन बड़े और अवरुद्ध होते हैं, कान छोटे और अधिक गोल होते हैं, और पूंछ छोटी होती है. मादा भेड़ियों का वज़न करीब 70-80 पाउंड और नर भेड़ियों का करीब 95-100 पाउंड होता है.विशेषज्ञों के मुताबिक भेड़िए की सूंघने की क्षमता बहुत तेज होती है. ये दूर मौजूद इंसानों की गंध पहचान लेते हैं और सतर्क हो जाते हैं. इतना ही नहीं यह अपने साथियों को कभी अकेला नहीं छोड़ते है.
सियार लोमड़ी की तरह दिखने वाला एक जानवर है. यह भारत के जंगलों और गन्ने आदि के खेतों में आमतौर से पाया जाता है .सियार श्वान वंश कैनिस की भेड़िया जैसी विभिन्न मांसाहारी प्रजातियों में से एक, कैनिडी कुल का लकड़बग्घे के समान, डरपोक जानवर के रूप में प्रसिद्ध है. सियार लगभग 85 से 95 सेमी की लंबाई तक बढते हैं, जिसमें उनकी 30-35 सेमी लंबी पूंछ शामिल है. इनका वज़न लगभग 7-11 किग्रा होता है. काली पीठ वाले सियार का रंग धूसर लाल और पीठ काली होती है. बगलों में धारी वाले सियार का रंग स्लेटी होता है और इसकी पूंछ की छोर सफ़ेद होती है तथा दोनों तरफ़ अस्पष्ट धारी होती है.
कुत्ते भेड़ियों की तुलना में कम डरपोक और अधिक चंचल होते हैं. भेड़ियों की आंखें पीली होती हैं, जबकि कुत्तों की आंखें आमतौर पर भूरी या नीली होती हैं. भेड़ियों को छाती संकरी और टांगें कुत्तों की अपेक्षा लंबी होती हैं. इनसे उन्हें तेज दौड़ने में मदद मिलती है.