*मुंबई:-* 70 के दशक की सबसे बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान आज 72 साल की हो चुकी हैं। महज 19 साल की उम्र में मिस इंडिया पेजेंट का हिस्सा बनीं जीनत एक राइटर हुआ करती थीं, हालांकि खूबसूरती के चलते उन्हें पहले मॉडलिंग और फिर फिल्मी दुनिया में जगह मिल गई। उम्र के इस पड़ाव में भी जीनत अमान की गिनती हिंदी सिनेमा की 10 सबसे ज्यादा हॉट एक्ट्रेसेस में होती है। इन दिनों जीनत अपनी जिंदगी के कुछ यादगार किस्से सोशल मीडिया पर शेयर कर चर्चा में रहती हैं।1978 में उन्होंने एक्टर संजय खान से सीक्रेट शादी की और फिल्मों से दूरी बना ली। लेकिन चंद दिनों बाद ही संजय उनके साथ मारपीट करने लगे। एक बार संजय खान ने जीनत अमान के साथ सरेआम मारपीट की थी, जिससे उनका जबड़ा टूट गया और उनकी एक आंख ताउम्र के लिए बिगड़ गई। इस एब्यूसिव रिश्ते से निकलकर जीनत ने घर बसाने के लिए मजहर खान से दूसरी शादी की और इंडस्ट्री छोड़ दी।