
*वनांचल क्षेत्र सरैहा:खलियान में लगी आग पांच परिवार हुए बेघर,कई जानवर भी जलकर हुए खाक प्रशासन के मुस्तैदी से पाया गया काबू**रिपोर्ट 5 परिवार हुए बेघररमाकांत सोनी: मऊगंज( रीवा)*रीवा मऊगंज: वनांचल क्षेत्र सरैहा गाव निवासी किसान के मकान सहित खलिहान मे लगी आग,.वेकाबू आग से पांच परिबार, घर सहित खलिहान मे रखी फसल हुई जलकर खाख,.दमकल की मदत से पाया गया
आगपर काबू,.तब तक पाच अन्नदाता परिहार हुए अन्नहीन,.सूत्रो की माने तो कई मवेशियो की जलकर हुई मौत,. सूचना मिलते ही पहुचे मध्य प्रदेश बिधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम,.पीडित परिबारो से किये मुलाकात,.हर संभव मदत दिलाने का दिये आश्वासन। इस आकस्मिक त्रासदी से निर्मित स्थिति में आहतो को ढाड़स बधाते हुए विषम परिस्थिति में जिला प्रशासन से पूर्ण सहयोग सहायता का वादा करते हुए परिस्थिति का मिलकर मुकाबला करने आश्वासन दिया।