दिल्ली:-एक शख्स प्यार से आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और इतना ही नहीं ऐसा आउट ऑफ कंट्रोल हुआ कि वह शख्स बेडरूम से सीधे अस्पताल पहुंच गया इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी केस रिपोर्ट्स में डॉक्टरों ने इस किस्से को शेयर किया है एक 50 साल का शख्स रोमांच करने के दौरान आउट ऑफ कंट्रोल हो गया यह घटना इंडोनेशिया के जावा की है जहां एक पच्चास साल का गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया डॉक्टरों ने बताया कि उसके यूरेथा से खून बह रहा था और उसका लिंग मोटा औ फूल गया था ।
प्राइवेट पार्ट का रंग भी बैंगनी हो गया था ऐसी हालत को देखते हुए डॉक्टरों को इस शख्स की तुरंत सर्जरी करनी पड़ी जब शख्स को होश आया तो उससे डॉक्टरों ने उस घटनाक्रम के बारे में पूछा शख्स ने कहा कि वह बेडरूम में अपनी पत्नी के साथ रोमांस कर रहा था इसी दौरान वह आउट ऑफ कंट्रोल हो गया डॉक्टरों ने बताया कि हो सकता है कि पत्नी से संबंध बनाने के दौरान इस शख्स का प्राइवेट पार्ट पत्नी के प्यूबिक बोन से टकराया होगा जिसके बाद दोनों को कुछ चटकने की आवास जाई इस दौरान शख्स पूरी तरह से छटपटा गया होगा इस खख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था , जो सिर्फ 2 घंटे की सर्जरी कर शख्स को ठीक किया गया!