सीधी :-जिले के बहरी अमिलिया सोन नदी जोगदहा पुल से युवक एवं युवती लगाई छलाग,बीच पुल पर गाड़ी खड़ी करने के बाद युवक युवती एक साथ सोन नदी में लगाई छलांग, तेज बहाव होने की वजह दोनों के बहने की आशंका बहरी तरफ से प्लैटिना गाड़ी से युवक एवं युवती के आने की मिल रही जानकारी । घटना स्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस ने एसडीआरफ टीम बचाव दल को बुलाया।
बाणसागर पुल से उफनती सोन नदी में 16 वर्षीय छात्रा कूदी
शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र में स्थित बाणसागर पुल से 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने लगाई छलांग,डेम के 5 गेट खुले होने बहाव तेज था पानी मे लापता हुई छात्रा,प्रशासन खुले हुए 5 गेटो में से 2 गेट कराये बंद, छात्रा का कोई सुराग नही।