)नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में देश में डिजिटल पेमेंट में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. हर चीज के लिए UPI पेमेंट किया जा रहा है. छोटी दुकानों से लेकर बड़े पैमाने पर कारोबार करने वालों के लिए UPI पेमेंट आम बात हो गई है. Google Pay हमारे देश में सबसे लोकप्रिय UPI ऐप में से एक है. सब्जी खरीदने से लेकर ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुक करने तक, कई लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. हम जो भी पेमेंट करते हैं, उसका ब्यौरा ऐप में दर्ज होता है. लेकिन ट्रांजेक्शन हिस्ट्री में उन डिटेल्स को छिपाने की सुविधा है. अगर आप भी Google Pay हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है.Google Pay हिस्ट्री को कैसे डिलीट करेंGoogle Pay ऐप में, प्रोफाइल पर टैप करें और ‘सेटिंग’ पर जाएं. वहां आपको ‘प्राइवेसी और सिक्योरिटी’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.’
डेटा और पर्सनलाइजेशन’ ऑप्शन चुनें और Google खाता लिंक पर क्लिक करें.फिर ‘अपना Google Pay अनुभव प्रबंधित करें’ पेज को नीचे स्क्रॉल करें और आपको Google Pay ट्रांजेक्शन हिस्ट्री दिखाई देगी.उस लिस्ट में आप जिस ट्रांजेक्शन को डिलीट करना चाहते हैं, उसे वहां दिए गए विकल्प से डिलीट कर सकते हैं.आप चाहें तो एक समय सीमा चुनकर सारा डेटा डिलीट कर सकते हैं. आप पूरी हिस्ट्री भी डिलीट कर सकते हैं.क्रेडिट और डेबिट कार्ड को Google Pay ऐप से कैसे लिंक करें?Google Pay सिर्फ UPI पेमेंट करने के लिए नहीं है. क्रेडिट और डेबिट कार्ड को भी इससे लिंक किया जा सकता है. इनके जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट किया जा सकता है. आइए देखें कि अब यह कैसा है
.सबसे पहले आपको Google Play Store से अपने फोन में Google Pay ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा.अपने Gmail अकाउंट से Google Pay ऐप में साइन-इन करें.आपके फोन में लॉग-इन किया गया ईमेल अकाउंट और Google Pay में साइन-इन किया गया ईमेल अकाउंट एक ही होना चाहिए.इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.पेमेंट मेथड्स ऑप्शन पर क्लिक करें.वहां आपको नीचे दिए गए सभी ऑप्शन दिखाई देंगे.एड बैंक खाताUPI लाइट सेट-अप करेंएड क्रेडिट लाइनUPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड जोड़ेंपेमेंट करने के अन्य तरीकेआप पेमेंट करने के अन्य तरीकों वाले अनुभाग में जाकर अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड जोड़ सकते हैं. इसके लिए Add Card पर क्लिक करें