नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में इस बार अच्छी बारिश (Rain Alert) कराने के बाद अब मानसून (Monsoon 2021) देरी के बाद लौटना शुरू हो गया है. इसके साथ ही अब भी कुछ राज्यों में तेज बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
उसका कहना है कि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के अधिकांश हिस्सों से मानसून लौट रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से मानसून रविवार और सोमवार से लौटेगा. इस दौरान कई स्थानों पर बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज बारिश होगी. इसके साथ ही दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में अगले 5 दिन हल्की से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भी अगले 3 दिन तेज बारिश हो सकती है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक और केरल के भी कई हिस्सों में अगले 5 दिन तेज बारिश होगी. वहीं तटीय और उत्तरी कर्नाटक में रविवार से बारिश का दौर शुरू होगा. जो अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा. रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, गोवा और कोंकण के कई इलाकों में भी बारिश होगी.
दक्षिण-पश्चिम मानसून के मध्य प्रदेश से अगले दो से तीन दिनों में पूरी तरह से विदा होने की संभावना है. सामान्य तौर पर मानसून मध्य प्रदेश से 30 सितंबर के आस पास विदा होता है जो कि इस बार 10-12 दिन आगे निकल गया है. राज्य में सुबह के वक्त न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरु हो गई है जो इस बात का संकेत है कि सर्दी का आगाज दूर नहीं है.