*महाराष्ट्र:-* महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया. चव्हाण अब बीजेपी में शामिल सकते हैं.अशोक चव्हाण के साथ इस वक़्त 2 से 4 कांग्रेस विधायक भी हैं. इन विधायकों के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. कांग्रेस के नगरसेवक भी बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेज सकती है. अशोक चव्हाण के इस्तीफे से पहले मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. सिद्दीकी अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए हैं. वहीं देवड़ा शिंदे ने की शिवसेना में शामिल हुए हैं.क्यों छोड़ी कांग्रेस?सूत्रों के मुताबिक, अशोक चव्हाण महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले से नाराज थे. सूत्रों ने बताया कि उन्हें पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था. हालांकि उन्होंने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की लहर लग रही है. अशोक चव्हाण नाना पटोले के विधानसभा अध्यक्ष पद छोड़ने से भी नाराज थे, उनका मानना था कि पटोले की वजह से ही महाराष्ट्र में सरकार गिर गई. सूत्रों ने बताया कि अशोक चव्हाण ने पार्टी हाईकमान से कहा था कि नाना पटोले को अध्यक्ष पद से हटाकर उन्हें महाराष्ट्र कांग्रेस का अध्यक्ष बनाएं.अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बीच नाना पटोले दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.अशोक चव्हाण 2008 से 2010 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे. उनके पिता शंकरराव चव्हाण भी महाराष्ट्र के सीएम रहे हैं. चव्हाण 2015 से 2019 तक महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. वो 1987 में पहली बार लोकसभा के सांसद चुने गए. इसके बाद 1999 से 2014 तक 3 बार विधायक रहे. 2014 में दूसरी बार सांसद चुने गए थे।