कृष्णा दास महंत
कोरबा :- एकल अभियान अंचल कोरबा के संच केंद्र देवपहरी के विद्यालय ग्राम डिडासराई के मातृशक्ति ने आज 2अकटूबर को राष्ट्र पिता जी जन्मतिथि पर गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मतिथि पर पुजा आरती कर मनाया,इस अवसर पर एकल आचार्या माधुरी कंवर ने कार्यक्रम मे उपस्थित मातृशक्ति बहनों को बापू जी.के बताये मार्ग अंहिसा परम धर्म और शास्त्री जी का जय जवान जय किसान के नारा को याद को बुलंद किया गया और इनके जयंती मनाने से कुछ नही होगा ,इनके बताये मार्ग पर चलने का आग्रह किया गया ।