
सोनगरा जंगल में केंद्ली नाला से आगे एक हाईवा कोयले से लोड अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी मारते हुए पेड़ों से टकराते हुए पलटी ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बीच रोड में पलटी मार दी खलासी को चोट लगी है मौके पर भटगांव थाना के एसआई वीरेंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचकर खलासी को हॉस्पिटल पहुंचाकर रोड में लगे जाम को क्लियर करवाया गाड़ी से ड्राइवर फरार हो गया है इस कारण घटना घटित होने की जानकारी स्पष्ट नही हो पा रही कि दुर्घटना कैसे घटी जब तक ड्राइवर नहीं मिल जाता तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी फिलहाल सभी पहलुओं पर भटगांव पुलिस जांच कर रही है रोड पर एक बड़ा हादसा होते होते बच गया गरनीमत रही किसी राहगीर को ट्रक ने अपनी चपेट में नहीं लिया इसीलिए बड़ी अनहोनी कल गई।
टीवी 36 हिंदुस्तान न्यूज़: विनोद गुप्ता