नई दिल्ली:- मेरठ के सौरभ मर्डर केस में मुस्कान और साहिल का स्कूल के दिनों से जुड़ा एक गहरा रिश्ता सामने आया है. असल में, मुस्कान और साहिल ने एक ही स्कूल में साथ पढ़ाई की थी. तभी से दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे. आइए जानते हैं कि मुस्कान और साहिल ने मेरठ के किस स्कूल में पढ़ाई की और वे किस क्लास तक साथ थे…
मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में है ये स्कूल
मेरठ के सौरभ की हत्या भले ही हाल ही में हुई हो, लेकिन इस मर्डर की कहानी स्कूल के दिनों से शुरू हुई थी. मुस्कान और साहिल ने मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके के विवेकानंद स्कूल में साथ पढ़ाई की थी. दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे, साथ खेलते और साथ पढ़ते थे. मुस्कान और साहिल ने आठवीं क्लास तक साथ पढ़ाई की. इसके बाद, दोनों का एडमिशन अलग-अलग स्कूलों में हो गया और वे एक-दूसरे से दूर हो गए.
फिर कैसे हुई दोबारा मुलाकात
मुस्कान और साहिल काफी समय तक एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे, लेकिन जब उनके स्कूल के पुराने दोस्तों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया, तो उसमें मुस्कान और साहिल को भी जोड़ा गया. इसके बाद, दोनों के बीच बातचीत फिर से शुरू हो गई. व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए दोनों के पास एक-दूसरे के नंबर आ गए, और उनकी चैटिंग शुरू हो गई. इसी दौरान, मुस्कान की शादी सौरभ से हो चुकी थी, हालांकि, सौरभ लंदन चला गया था और मुस्कान मेरठ में अकेले रहती थी. इस दूरी का फायदा उठाकर साहिल और मुस्कान एक-दूसरे से मिलने लगे. साहिल का मुस्कान के घर आना-जाना शुरू हो गया. जब मकान मालिक ने सौरभ को इस बारे में जानकारी दी, तो मुस्कान ने सौरभ को समझाकर शांत करा दिया, लेकिन, इस दौरान साहिल और मुस्कान इतने करीब आ गए कि उन्होंने सौरभ को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. अंततः, उन्होंने सौरभ की हत्या कर दी.