कवर्धा:- पीजी कॉलेज ग्राउंड में स्थित डोम में तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में 350 से ज्यादा दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग श्रवण यंत्र और बैसाखी जैसे उपकरण दिए गए.
दिव्यांग दुर्गेश बंजारे ने बताया कि ”आज से कुछ साल पहले मशीन में काम करने के दौरान उसका एक हाथ कट गया था, जिसके बाद से ठीक से काम नहीं कर पाता था. बाइक भी नहीं चला पाता था. हमेशा एक सहारे की जरूरत पड़ती थी, लेकिन इस शिविर में मुझे निःशुल्क हाथ मिला, जिससे अब मैं सारे काम खुद कर सकता हूं. अब बाइक भी फर्राटे से चला सकता हूं.” दुर्गेश बंजारे ने बाइक चलाकर भी दिखाया.
जयपुर की समिति ने किया आयोजन: भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और भारतीय जैन संगठन ने इस शिविर का आयोजन किया है. आयोजक समिति के सदस्य डॉक्टर अतुल जैन ने बताया कि यह शिविर केवल उपकरण बांटने तक सीमित नहीं है, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मविश्वास लौटाने की एक पहल है.
डॉ. अतुल जैन ने बताया कि हम चाहते हैं कि हर दिव्यांगजन समाज में आत्मनिर्भर बने और सम्मान के साथ जीवन जिए. इसमें बीजेएस कवर्धा चैप्टर अध्यक्ष समेत सारे सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी शिविर में भोजन उपलब्ध कराने का काम और लोगों की सेवा कर रहे हैं.
डॉक्टरों ने दी जानकारी: डॉ. अतुल जैन ने बताया कि 20 मार्च से 22 मार्च तक तीन दिवसीय आयोजन है. पंजीकृत दिव्यांगों को 20-21 को नकली पैर, नकली हाथ दिए जा रहे हैं. कान की जांच की जाएगी. जरुरतमंद लोगों को मशीन दी जाएगी. 22 मार्च को ट्राई साइकिल दी जाएगी. जिनके पैर कटे हैं उनका नाप लिया गया है.
समिति सदस्य अमित बरडिया ने बताया कि दिव्यागों की चेहरे की खुशी ही हमारी मेहनत का फल है. इस आयोजन से अच्छा लग रहा है.