रीवा:- बड़ी खबर है रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र जहां शातिर बदमाश में पुलिस लाइन चौराहे के आसपास हवाई फायर कर दहशत फैला दी।पुलिस की नाक के नीचे हुई इस वारदात ने शहर की कानून व्यवस्था को ताक पर रख दिया। फिलहाल पुलिस गोली चलाने वाले शातिर बदमाश टमस बंसल की तलाश कर रही है।
बिछिया थाने के एसएएफ चौराहे पर हुई वारदात, आरोपियों की बाईक बरामद, युवक और युवती घायल.
युवक और युवती है आपस में परिचित दोनो गए थे मंदिर दर्शन करने इसी बीच हुआ विवाद युवती ने युवक पर लगाया हवाई फायर का आरोप घटना स्थल पहुंची सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित बिछिया पुलिस घटना की कर रही जांच।