
धरशीवां – पुलिस थाना धरसीवां की कमान संभालने के बाद टीआई के के वाजपेयी द्वारा नशे के सौदागरो के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है पुलिस ने मंगलवार दोपहर ग्राम कुरा में दबिश देकर 35000 कीमत के गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । जानकारी के मुताबिक तरह तरह की नशीली गोलियों शीरप गांजा अवैध शराब के चलते युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है और अपराधों से जुड़ रहा है इसी को देखते है टीआई केके वाजपेयी ने देश की जड़ों को खोखला करने वाले मादक पदार्थो के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया है दो दिन पहले ही नशे की गोलियां बेचते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब कूरा में साढे 3 किलो ग्राम गांजा के साथ आरोपी पुनीत कुमार साहू पिता खोरबाहरा साहू उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत कार्यवाही की है आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है ।
नमनश्री वर्मा आरंग