कोरबा/पसान : सरस्वती शिशु मंदिर पसान के अंग्रेजी माध्यम के तीन छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है. छात्रों के चयन होने पर विद्यालय और क्षेत्र में खुशी का माहौल है. सरस्वती शिशु मंदिर पसान से कु. पलक भास्कर, कु. दीपिका भार्गव व अनीष कुमार साहू कक्षा 6वीं प्रवेश हेतु चयन हुआ है.विद्यालय से तीन छात्रों का चयन होने पर क्षेत्र और विद्यालय में खुशी का माहौल है. विद्यालय से हर वर्ष नवोदय विद्यालय के छात्रों का चयन होता रहा है. छात्रों की सफलता से विद्यालय के प्राचार्य संतोष पटेल ने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य बच्चों का संस्कारवान शिक्षा देना है. उन्होंने तीनों छात्रों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. तथा क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी.