खरसिया। वृद्धजन दिवस सप्ताह में नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने वृद्ध जनों का किया सम्मान किया और उन्हें शाल और श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
विदित हो की भारत का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 6 अक्टूबर को नगर पालिका क्षेत्र के बुजुर्गों का सम्मान समारोह नगर पालिका के पंडित दीनदयाल सभा भवन खरसिया में आयोजित किया गया, जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा सहित समस्त पार्षद तथा मनोनीत पार्षदों ने नगरीय क्षेत्र के वृद्धजनों को सम्मानित किया गया और उन्हें शाल और श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने कहा कि हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है जो वृद्धजनों का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है, बुजुर्ग हमारे परिवार तथा समाज की धुरी हैं, नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा की शासन की सभी जनहित की योजनाओ को जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए खरसिया नगर पालिका की पूरी टीम तत्पर है उन्होने अपील भी की है की किसी भी व्यक्ति को अगर शासन की योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है या और भी कोई समस्या है तो नगर पालिका के सीएमओ अध्यक्ष तथा पार्षदों को तत्काल जानकारी दें अतिशीघ्र उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद के पार्षद रिया रीतेश श्रीवास्तव, राजेश सहिस (उपाध्यक्ष) श्वेता सुनील विश्वकर्मा, हेमा मनोज अग्रवाल, अमिता लाला राठौर, शकुंतला परीक्षित राठौर, ज्योति सिदार, अनुसूया सन्यासी मेहर, सरिता रमेश अग्रवाल, रेशम लाल मुन्ना गवेल, परदेशी यादव, दीनदयाल अग्रवाल, हरेराम चंद्रा, रीता विकास जायसवाल,एल्डरमैन हरिशंकर दर्शन, संतोष राठौर, जमील कुरैशी,गणेश फोटवानी, राजू सारथी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे व नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।