
कोरबा– कोरबा में हाथियों की दहशत लगातार बनी हुई है अब १४ हाथियों का दल शहर के नजदीक बालको वन परिक्षेत्र पहुंच गया है बालको टाउनशिप से लगे हुए गांव इससे प्रभावित है लोग घरों में दुबके हुए है दहशत का माहौल है गांव गांव में मुनादी कराइ जा रही है तो वही प्रभावित गांवों से लगे जंगलों में जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है
इस सम्बन्ध में चर्चा करते हुए बालको रेंजर पटरे ने बताया की कोरबा वन परिक्षेत्र अंतर्गत रजगामार होते हुए १४ हाथियों का दल बालको वन परिक्षेत्र में पंहुचा है व विभाग के कर्मचारी रात भर हाथियों का लोकेशन ट्रेस कर निगरानी की जा रहे है
वही हाथियों को खदेड़ने के लिए हूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है पटरे ने बताया की वर्तमान में ग्राम टापरा में हाथियों का दल रुका हुआ है वही आस पास के गांव केसलपुर,फुटहामुड़ा,गहनिया,बेला दोंदरो, सहित एक दर्जन गांवों में मुनादी कराइ गयी है प्रभावित गांव वालों को समझाइस दी जा रही है की कोई भी जंगल की और न जाये
हाथियों ने रौंदी 09 किसानो की फसल
जानकारी मिल रही है की 14 हाथियों का दल 09 किसानो की फसलों को रौंद दिया है रेंजर ने बताया की सभी का प्रकरण बनाया जा रहा है नियमनुसार मुआवजा दिया जायेगा ।