: दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जिनके रहस्य को वैज्ञानिक आजतक समझ नहीं पाए हैं. वहीं कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां जाने पर लोग गायब हो जाते हैं. अलास्का ट्रायंगल भी इन्ही जगहों में शामिल है, जहां से करीब 20 हजार लोग लापता हो चुके हैं. इस जगह पर जाने के बाद मनुष्य के साथ उसके विमान का भी पता नहीं चलता है. दुनिया का ध्यान अलास्का ट्रायंगल पर तब गया, जब साल 1972 में दो अमेरिकी राजनेताओं को ले जा रहा एक छोटा विमान एंकोरेज से जूनो के रास्ते में अचानक लापता हो गया. इस घटना के बाद यहां पर गायब होने वाले लोगों पर दुनिया ने नजर रखना शुरू किया. अब यह एक ऐसी रहस्यमयी जगह बन गई है, जहां लापता होने के सबसे अधिक अनसुलझे मामले हैं.
IFLScience ने अपनी रिपोर्ट ने बताया कि अलास्का दक्षिण में एंकोरेज, जूनो के तीन बिंदुओं और उत्तरी तटीय शहर उटकियागविक के पास मौजूद है. अलास्का त्रिभुज पर 20 हजार से ज्यादा लोग लापता हो चुके हैं, जिसके बाद यह रहस्यमयी स्थान बन गया है. . रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 1972 में यूएस के नेता थॉमस हेल बोग्स सीनियर तीन अन्य लोगों के साथ इसी इलाके से विमान समेत गायब हो गए थे. चारों लोगों का पता लगाने के लिए तमाम प्रयास किए गए, लेकिन अभी तक विमान और उनके शवों का कोई पता नहीं चला.
20 साल बाद गायब हुए शख्स की मिली थी खोपड़ीअलास्का से ही एक और गायब होने का मामला काफी प्रचलित है. बताया जाता है कि 25 वर्षीय न्यू यॉर्कर गैरी फ्रैंक सोदरडेन 1970 की दशक में अलास्का के जंगलों में शिकार करने गए थे, लेकिन वे कभी वापस नहीं लौटे. इस घटना के दो दशक बाद साही नदी के किनारे एक मानव खोपड़ी मिली थी, जिसकी जांच करने के बाद साल 2022 में निष्कर्ष निकाला गया कि यह खोपड़ी सोदरडेन की थी. माना जाता है कि किसी भालू ने उनको मार डाला था.
अलास्का ट्रायंगल को लेकर किए गए दावेअलास्का ट्रायंगल से गायब होने की कई अन्य घटनाओं में एक्सपर्ट अलग-अलग दावे करते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यहां पर बहुत अधिक चुंबकीय गतिविधि है जो लोगों को अपनी ओर खींच लेती है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यहां पर एलियंस रहते हैं जो किसी भी मानव गतिविधि को स्वीकार नहीं करते हैं.इसके अलावा इस जगह को लेकर जो सबसे सरल थ्योरी दी गई है, वह ये है कि यह विशाल भूमि जंगल और प्राकृतिक खतरों से भरी है. यहां घने जंगल और उबड़-खाबड़ पर्वत श्रृंखलाएं हैं. अलास्का का बेहद ठंडा मौसम है और यहां पर बहुत सारे भालू हैं. फिलहाल अभी तक किसी ने इस जगह पर गायब होने वाले लोगों को लेकर स्पष्ट वजह नहीं बताई है.