
मुंबई : विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैन्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने RCB के आधिकारिक वीडियो में कहा, “RCB के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी IPL होगा। मैं अपना आखिरी IPL मैच खेलने तक RCB का खिलाड़ी रहूंगा। मैं RCB प्रशंसकों का मुझ पर विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।”
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ देंगे। आखिरकार आज उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर ही दिया।
