नई दिल्ली:– पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी किया मतदान भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि मैं हर मतदाता से अपील करना चाहूंगा कि वे मतदान करें। मतदान करना हम सबका संवैधानिक कर्तव्य है और नैतिक दायित्व भी है। हम अपने मतदान के द्वारा अपने पसंद का प्रतिनिधि चुन सकते हैं और अपने मनपसंद की सरकार बना सकते हैं। इसलिए मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि हर मतदाता मतदान करे।
सांसद प्रियंका गांधी की अपील : घरों से बाहर निकलकर करें अपने अधिकार का इस्तेमाल
Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मतदान करने के बाद कहा कि सबसे अपील है कि अपने घरों से बाहर निकलिए, आइए और वोट डालिए। संविधान ने आपको यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार है। अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए। मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है… तमाम समस्याएं हैं अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए।
अरविंद केजरीवाल की अपील : दिल्ली के विकास के लिए सभी लोग वोट डालें
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के सभी लोगों से विनती करना चाहूंगा कि सब लोग वोट डालने के लिए निकलें और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें। दिल्ली के विकास के लिए सभी लोग वोट डालें ऐसी ही मेरी सभी लोगों से विनती है… जाहिर तौर पर जो काम करेगा उन्हीं को जनता वोट देगी।