माता पिता का बच्चों को टाइम न देने की वजह से बढ़ रहा है साइकोटिक डिसऑर्डर, जानें क्या करें…
नई दिल्ली:- साइकोटिक डिप्रेशन, जिसे मेजर डिप्रेसिव डिसऑर्डर विद साइकोटिक फीचर्स भी कहा जाता है, एक गंभीर मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है
रोज़ाना समय निकालें: हर दिन थोड़ा समय बच्चों के लिए जरूर निकालें. इस समय का उपयोग उनके साथ खेलने, बातचीत करने में करें.
अच्छा समय बिताएं: सिर्फ समय देना ही काफी नहीं, उस समय को मजेदार और यादगार बनाएं.
बच्चों की पसंदीदा चीजें करें: बच्चों से उनकी दिनचर्या, दोस्तों के बारे में बात करें. इससे वे खुद को सुना हुआ महसूस करेंगे.
विशेषज्ञ की मदद लें: अगर समस्या ज्यादा हो तो मनोवैज्ञानिक से सलाह लेने में हिचकिचाएं नहीं.