बिहार :– आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। छह नवंबर को राज्य के 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होंगी। चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान के आखिरी चरण में पीएम मोदी मंगलवार को एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। यह बातचीत बीजेपी की ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ पहल के तहत होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बिहार में महिला शक्ति विधानसभा चुनाव मेंब बीजेपी- एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए असाधारण उर्जा और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में महिलाओं की भागीदारी बिहार में लोकतंत्र को और मजबूत कर रही है।
सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैं चार नवंबर को शाम साढ़ें तीन बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत- महिला संवाद’ पहल के तहत अपनी माताओं और बहनों के साथ बातचीत करुंगा। विधानसभआ चुनाव से पहले, बिहार सरकार ने उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की योजना के तहत 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए।
पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 121 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इनमें दोनों उप-मुख्यंमत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का भी नाम शामिल है। इसके अलावा 15 मंत्रियों की भी किस्मत का फैसला पहले चरण में होना है। विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मंगल पाडेय, मदन सहनी, नीतीन नवीन, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार का नाम शामिल है।
दांव पर दिग्गजों की साख
वहीं, रत्नेशसादा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेन्द्र मेहता, संजय सरावगी, डा. सुनील कुमार, जिवेश कुमार, राजू कुमार सिंह और कृष्ण कुमार मंटू। वहीं, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, राम कृपाल यादव, श्याम रजक, अनंत सिह, अमरेन्द्र पांडेय, हरिनारायण सिंह, उमेश कुशवाहा और श्रेयसी सिंह समेत कई दिग्गजों की किस्मत मतदाता 6 नवंबर को तय करेंगे।
