नारायणपुर:- जिले के ग्राम पंचायत बिंजली में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि महाविद्यालय तक पहुंचने वाला 700 मीटर का सड़क मार्ग वर्षों से अधूरा पड़ा है. इस अधूरी सड़क से ग्रामीण, विभागीय कर्मचारी और विद्यार्थी रोजाना जोखिम उठाकर गुजरते हैं. कई बार शिकायतें और ज्ञापन देने के बाद भी जिला प्रशासन और PWD विभाग ने अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.
700 मीटर लंबी अधूरी सड़क बनी परेशानी: जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बिंजली में मौजूद कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि महाविद्यालय तक का संपर्क मार्ग वर्षों से निर्माणाधीन है. लगभग 700 मीटर लंबी इस अधूरी सड़क में केवल बेस मटेरियल डालकर उसे छोड़ दिया गया है, जिससे बारिश के मौसम में यह कीचड़ में तब्दील हो जाती है और सूखे मौसम में धूल का गुबार उड़ता है.
इस रास्ते से हर रोज कृषि विज्ञान केंद्र व उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी, कृषि छात्र, किसान और ग्रामीणजन आवागमन करते हैं. लेकिन निर्माण अधूरा होने के कारण यह मार्ग दुर्घटनाओं का केंद्र बन चुका है. ग्रामीणों के अनुसार, कई बार लोग इस रास्ते से गुजरते हुए फिसलकर घायल हो चुके हैं और अस्पताल पहुंचाए गए हैं.
सड़क की जर्जर हालत: कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. दिव्येंदु दास ने बताया कि सड़क की जर्जर हालत के कारण भारी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, जिससे आवश्यक संसाधनों को लाने-ले जाने में कठिनाई होती है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते यह मार्ग बनाया जाए तो केंद्र की पहचान और पहुंच दोनों बढ़ेगी, जिससे अधिक से अधिक किसानों तक तकनीकी जानकारी पहुंचाई जा सकेगी.
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उन्होंने कई बार कलेक्टर और संबंधित विभागों को इस समस्या से अवगत कराया. लेकिन केवल आश्वासन ही मिले.
मार्ग की जिम्मेदारी PWD विभाग की है, फिर भी ग्रामीण पंचायत को दोष देते हैं. मीडिया के माध्यम से मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा कराए.-गामीता कुमेटी, सरपंच, ग्राम पंचायत बिंजली
यह समस्या सालों से चली आ रही है. उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व PWD अधिकारी ने 15 दिन में निर्माण कार्य शुरू करने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.-तोलेश चंदेल, उपसरपंच, ग्राम पंचायत बिंजली
हफ्तेभर में सड़क का काम शुरू करने का दावा: वहीं बिंजली में सालों से निर्माणाधीन अधूरे सड़क मामले पर नारायणपुर PWD के Executive Engineer संजय चौहान ने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने जानकारी दी “ग्राम बिंजली कृषि विज्ञान केंद्र तक जाने वाला पहुंच मार्ग पहले PWD द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता मद की राशि से किया जाना था लेकिन विभागीय रुकावटों के कारण कार्य लगातार रुकता रहा. अब सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार को विभाग से राशि जारी कर दी गई है और ठेकदार को कार्य चालू करने निर्देशित किया गया है. आने वाले हफ्ते भर के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसका पूरा आश्वासन देता हूं.”
एक ओर सरकार ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे को लेकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है, वहीं दूसरी ओर नारायणपुर जैसे संवेदनशील इलाके में स्थित शासकीय संस्थानों तक पहुंचने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क तक का निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा है. अब देखना होगा कि PWD के Executive Engineer हफ्ते भर के अंदर 2 साल से अटकी पड़ी सड़क का काम पूरा करवा पाते हैं या नहीं.