नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है. इसके बाद देश की राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस सदन का विशेष बुलाने की मांग कर रही है. भाजपा की तिरंगा यात्रा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं, सीजफायर के बाद पाकिस्तान, भारत से पानी छोड़ने की गुहार लगा रहा है. इन तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से बात की.
प्रेम शुक्ला का कहना था कि यदि तिरंगा यात्रा देश की सेना के सम्मान और शौर्य में किया जा रहा है तो कांग्रेस को इसमें क्यों तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि यदि देश के सम्मान में भारत माता कि जय बोला जा रहा है तो क्या इसमें कोई बुराई है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि भारत माता की जय और वंदे मातरम पर हमेशा से कांग्रेस ऐतराज जताती रही है.
प्रेम शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से अब कुछ कांग्रेस नेता सीजफायर पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हीं नेताओं ने कभी सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि इसकी राजनीतिकरण भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस कर रही. इस सवाल पर की कांग्रेस ने स्पेशल सेशन बुलाने की मांग की है भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सेना और उसके बाद खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक एक बात बता दी.
भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाये कि कांग्रेस अब क्या सेना का लोकेशन और अपनी सेना ने कहां से गोले दागे, कहां सैन्य हथियार रखे हैं ये जानना चाहती है. आखिर कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के स्पेशल सेशन बुलाकर सवाल क्या पूछना चाहती. पाकिस्तान की तरफ से पानी के लिए गुहार लगाए जाने को लेकर भाजपा प्रवक्ता का कहना था कि पीएम ने साफ कह दिया है कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेगा.